बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में डबल मर्डर से सनसनी, घटना के 20 घंटे बाद उठा शव

मोतिहारी में जमीनी विवाद में एक ही पक्ष के दो लोगों की गोली मार कर हत्या. घोड़ासहन थाना क्षेत्र के ललुआ गांव की घटना है . घटना गुरुवार देर रात की है. अपराधियों ने घर में घुस मारी गोली.

shot dead in land dispute
shot dead in land dispute

By

Published : Jan 29, 2021, 11:01 PM IST

मोतिहारी: जिले घोड़ासहन थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव को उठने नहीं दिया. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर आखिरकार देर शाम मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जा में लिया.

बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में दो लोगों की सोये अवस्था में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. डबल मर्डर कांड के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतकों के शव को उठने नहीं दिया. स्थानीय थाना के लाख कोशिश के बावजूद परिवार के साथ स्थानीय लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दूतावास के पास धमाका, इजराइल ने माना आतंकी घटना

इस दौरान पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. आखिरकार, एसपी और डीएसपी के साथ कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेजा.

पढ़ें:नीतीश से मिले 'जलपुरूष' राजेंद्र सिंह, जल-जीवन-हरियाली अभियान की तारीफ की

मृतकों के परिजन ने बताया कि जमीन को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा है. उसी जमीन विवाद को लेकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि रात में 20-22 लोग हथियार के साथ आए और पहले अमित कुमार को गोली मारी. उसके बाद गामा राय को गोली मार दी. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details