मोतिहारी: लॉकडाउन में छूट के बाद सोमवार से जिले के सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. सरकार के निर्देश के बाद खुले मंदिरों में श्रद्धालु और भक्त पूजा अर्चना के लिए आने लगे हैं. इन सबके बीच मोतिहारी के हेनरी बाजार व्यवसायी संघ के सदस्यों ने मंदिर के पूजारियों को सम्मानित करते हुए उनपर फूलों की बारिश की.
मंदिर के पट खुलने के मौके पर व्यवसायी संघ के सदस्य मंदिर में पहुंचकर पुजारी को मास्क और हैंड सैनिटाइजर दिए. साथ ही पुजारी को अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा पुजारियों से आशीर्वाद भी ली. वहीं, मंदिर खुल जाने से पुजारियों ने प्रसन्नता जाहिर की.
व्यवसायी संघ के सदस्यों ने जिले के सभी मंदिरों के पुजारियों को किया सम्मानित 'मंदिर के पुजारी भी हैं कोरोना वॉरियर्स'
हेनरी बाजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान में जब सभी लोग घरों में बंद थे. उस परिस्थिति में भी कई मंदिरों के पुजारियों ने कोरोना वॉरियर्स की तरह भगवान की सेवा की है. इसीलिए व्यवसायी संघ पुजारियों का सम्मान कर रही है. वहीं, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव रामभजन ने बताया कि व्यवसायी संघ ने नगर के देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम से पुजारियों को सम्मानित करने का अभियान शुरु किया है और वे लोग नगर के हर मंदिर के पुजारी को सम्मानित करेंगे.
सम्मान पाकर मंदिर के पुजारी हैं प्रसन्न
नगर के बैंक रोड में स्थित बेलही देवी मंदिर के पुजारी श्रीराम तिवारी ने व्यवसायी संघ की ओर से सम्मानित किए जाने पर कहा कि लॉकडाउन के दौरान मंदिर में पूजा करने में उन्हें काफी परेशानी हुई है. लेकिन उनका मन अब सम्मान पाकर काफी खुश है.
मंदिरों में आने लगे हैं श्रद्धालु
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में सरकार के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. वहीं, मंदिरों में केवल पुजारियों को भगवान की सेवा करने की छूट मिली थी. लेकिन अनलॉक 1.0 में सरकार ने मंदिरों को खोलने का निर्देश दिया है. जिसके बाद से मंदिरों में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है.