बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कुत्तों की हुई शादी : सेहरा बांध कर पहुंचा 'कोल्हू', सजधज कर बैठी थी वसंती - कुत्ते और कुतिया की शादी

मोतिहारी में अनोखी शादी हुई है. यहां पर एक कुत्ते और कुतिया की शादी करायी गयी है. हिन्दू रश्म रिवाज के साथ शादी संपन्न हुई. लोग इस शादी को देखकर काफी अचरज में दिखाई पड़े. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Dogs Wedding In Motihari
Dogs Wedding In Motihari

By

Published : Jun 21, 2022, 11:14 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर से सटे मजूराहां गांव में एक अनोखी शादी (Unique Marriage In Motihari) हुई है. गांव में एक कुत्ते और कुतिया की शादी (Dogs Wedding In Motihari ) कराई गई है. यह शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई है. शादी के लिए मंडप बना था और बारातियों के खाने पीने की व्यवस्था की गयी थी. बाराती भी डीजे के धुन पर खूब डांस कर रहे थे.

ये भी पढ़ें - VIDEO: साले ने बहनोई की बहन से मंदिर में की शादी, बिहटा पुलिस बनी बाराती

शादी का हर रश्म निभायी गयी : सबसे बड़ी बात यह है कि बराती और सराती ग्रामीण ही रहे. जिस कुत्ते की शादी हुई उसका नाम कोल्हू है और कुतिया का नाम वसंती है. कोल्हू और वसंती के मालिक नरेश सहनी व मालकिन सविता देवी ने कुलदेवता की पूजा की. फिर पारंपरिक मांगलिक गीतों के साथ हल्दी की रस्म हुई. गांव की महिलाएं नाचते-गाते मटकोर के लिए निकली और मटकोर पूजा हुआ.

लोगों ने लजीज व्यंजन का लिया मजा : डीजे की धुन पर नाचते गाते बारात के साथ सजधज कर कोल्हू निकला. बारात गांव में ही घूमकर दरवाजे पर पहुंचा, तो द्वार पूजा की रस्म हुई. फिर पूरे विधि विधान के साथ हिंदू रीति रिवाज से बुलाए गए पंडित ने सिंदूरदान कराकर शादी संपन्न कराया. बारातियों को लजीज व्यंजन परोसा गया. तरह-तरह के पकवान बनाने के लिए रसोईया की भी व्यवस्था की गई थी. गांव के लगभग चार सौ लोग बाराती के रूप में शामिल हुए और इस अनोखी शादी के गवाह बने.

मन्नत पूरी होने पर करायी शादी : दरअसल, नरेश सहनी और उनकी पत्नी सविता देवी मजूराहां गांव में रहते हैं. उनलोगों ने एक कुत्ता और एक कुतिया पाल रखा है. कुत्ता का नाम कोल्हू और कुतिया का नाम वसंती रखा है. सविता देवी के अनुसार उन्होंने अपने बच्चों को लेकर कुछ मन्नत मांगी थी. जो पूरी हो गई. इसलिए उनके परिवार के लोगों ने कोल्हू और वसंती की शादी करायी है.

हर तरफ शादी की चर्चा :ग्रामीणों के अनुसार उनलोगों ने आजतक ऐसी शादी नहीं देखी है. वहीं शादी कराने वाले पंडित ने बताया कि पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ शादी संपन्न करायी गई है. जबकि शादी में रस्मों को निभाने में मदद कर रहे हजाम ने बताया कि यह अपने तरह की अनोखी शादी है. शादी में गांव के ही लगभग तीन से चार सौ लोग शामिल हुए और शादी के साथ अच्छे-अच्छे पकवान का आनंद लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details