मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे (road accident in motihari) में बाइक सवार डॉक्टर दम्पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना मेहसी थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर महेंद्र चौक के पास हुई है. जहां एक पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार डॉक्टर दम्पति की मौत हो गई. दम्पति मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र के गोसाई टोला हरदी गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : VIDEO : तेल से भरा टैंकर पलटा तो लोटा, बाल्टी लेकर लूटने पहुंच गए लोग
चिकित्सक घर से जा रहे थे क्लीनिक:घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान सुखदेव बैठा और उनकी पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है. ग्रामीण चिकित्सक घर से तेतरिया स्थित अपने क्लीनिक पर बाइक से जा रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण चिकित्सक सुखदेव बैठा तेतरिया में अपने क्लिनीक पर पत्नी उषा देवी के साथ बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान महेन्द्र चौक के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से उनके बाइक में टक्कर मार दी और फरार हो गया.
" सुखदेव बैठा अपनी पत्नी उषा देवी के साथ तेतरिया जा रहे थे. तभी एक पिकअप ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-सुनील कुमार, मेहसी थानाध्यक्ष
घर में मचा कोहराम :घटना को देख स्थानीय लोग दौड़कर आए. लेकिन सुखदेव बैठा और उनकी पत्नी उषा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मेहसी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव कै कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया.