मोतिहारी: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक बीते देर रात तक सदर अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पहुंच गए और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने डीसीएचसी में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना और व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से जानकारी ली. उन्होने मरीज के परिजनों से भी इलाज की सुविधाओं के बारे में लेकर बातचीत की.
ये भी पढ़ें-सीवान जिलाधिकारी ने मीटिंग कर कोविड के मरीजों का पूछा हाल
डीएम ने कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल स्थित पुरुष छात्रावास में बन रहे कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया. तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होने गुरुवार तक हर हाल में सेंटर चालू हो जाने का निर्देश दिया. मरीजों को गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक केतली की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम ने सफाई कर्मियों को दैनिक मजदूरी पर रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. ताकि सेंटर की सफाई सुचारू ढंग से चल सके.