बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जीविका समूह के रुपयों के गबन मामले में डीएम की सख्ती, बैंक खातों के जांच का दिया आदेश - Central Bank of India

पूर्वी चंपारण में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दलपत शाखा से लगभग एक करोड़ 64 लाख रुपए गबन के मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. डीएम ने जीविका के डीपीएम को बैंक में खोले गए खातों की जांच करने का निर्देश दिया है.

पूर्वी चंपारण
पूर्वी चंपारण

By

Published : Jan 21, 2021, 10:22 PM IST

पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी के ढ़ाना थाना क्षेत्र में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दलपत शाखा से लगभग एक करोड़ 64 लाख रुपया गबन के मामले का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जीविका डीपीएम को बैंक में खोले गए विभिन्न जीविका समूह के खातों को जांच करने का निर्देश दिया है. जिससे गबन किए गए राशि के बारे में सही-सही जानकारी मिल सकेगी.

जीविका समूह के रुपयों का गबन

''जीविका से जुड़ी महिलायें काफी मेहनत करती हैं. इसलिए जीविका के डीपीएम को गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित बैंक अधिकारी पर कार्रवाई की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी''-शीर्षत कपिल अशोक, डीएम

डीएम ने बैंक खाता जांच का दिया आदेश

'जीविका समूह के खाते से हुई निकासी'
दरअसल, पताही प्रखंड के बखरी गांव में संचालित होने वाली जागृति जीविका समूह के खाता से बिना किसी पेमेंट वाउचर के दिसंबर माह में 9-9 लाख रुपए की निकासी तीन बार में की गई थी. जिसका खुलासा होने के बाद जागृति जीविका समूह की महिलाओं ने बैंक मैनेजर को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी. जिस मामले की जांच सेंट्रल बैंक के रिजनल मैनेजर ने की.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी : सरकार के सख्ती का असर, लंबित मामलों के निष्पादन में आई तेजी

जांच में बैंक के सहायक मैनेजर द्वारा रुपयों को अपने खाते में ट्रांसफर कर लेने का मामला सामने आया. जांच का दायरा बढ़ने के बाद विभिन्न जीविका समूह के खाते से लगभग एक करोड़ 64 लाख रुपयों का गबन सहायक बैंक मैनेजर द्वारा किए जाने की जानकारी मिली. उसके बाद सेंट्रल बैंक की दलपत शाखा के बैंक मैनेजर और सहायक मैनेजर को निलंबित कर दिया गया. जांचोपरान्त स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details