पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला की 6 विधानसभा सीटों में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान जारी है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अपनी पत्नी शीर्षत तेजस्वनी कपिल के साथ बूथ संख्या-164 पर मतदान किया. लुअठहां स्कूल में बूथ संख्या-164 पर वोट देने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक और उनकी पत्नी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान - बिहार न्यूज
वोट करने के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सुबह में ठंड के कारण मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन धूप खिलने के बाद मतदान में तेजी आएगी.
"मतदान के दौरान कुछ ईवीएम हुए थे खराब"
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिला में स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान जारी है. उन्होंने बताया कि सुबह में ठंड के कारण मतदान प्रतिशत कम रहा, लेकिन धूप खिलने के बाद मतदान में तेजी आएगी. डीएम ने बताया कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से शुरुआती समय में पांच ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी, जिन्हें बदल दिया गया है. डीएम ने बताया कि मतदान के दौरान भी कुछ ईवीएम में समस्याएं आई है, जिसे ठीक कर लिया गया है.
"महिलाएं सशक्त होंगी, तो वह अपना अधिकार मांगेंगी"
डीएम की पत्नी शीर्षत तेजस्वनी कपिल ने जिले में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ने को अच्छा संकेत बताते हुए कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जब खुद सशक्त होंगी तब वह अपना अधिकार खुद मांगेगी.