मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने का निर्देश दिया.
मोतिहारी: कोविड-19 टीकाकरण को लेकर प्रशासन सक्रिय, DM ने की समीक्षा बैठक - corona vaccination
कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन काफी सक्रिय है. इसके लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, शिक्षक और उनके परिवार के साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक और जीविका दीदी के साथ उनके परिवार के लोगों को टीका लगाने का निर्देश दिया है.
डीएम ने प्रखंड स्तर पर कोरोना का टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को जागरूक करने की जवाबदेही प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी है. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिध समन्वय और सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं, डीएम ने प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय स्तर के पदाधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को टीकाकरण अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर सहयोग नहीं करने वाले कार्य को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वाले पदाधिकारी और कर्मचारी पर समुचित कार्रवाई की जाएगी.
प्रति पंचायत 100 लोगों को टीका देने का मिला लक्ष्य
इसके अलावा डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के साथ शिक्षक, उनके परिवार के सदस्य, स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों, जीविका दीदी एवं उनके परिवार के सदस्यों को टीका लगाया जाएगा. बता दें कि प्रति पंचायत कम से कम 100 तथा शहरी क्षेत्रों में प्रति वार्ड कम से कम 50 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री वृद्वजन पेंशन सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को 10 अप्रैल तक हर हाल मे टीका लगाने का निर्देश दिया गया है. सभी वृधजनों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीका लगाया जाएगा.