पूर्वी चंपारण:बिहार के मोतिहारी में इंटर की परीक्षा (Inter Exam in Light of Vehicles) के दौरान सरकारी गाड़ियों की लाइट में परीक्षा देने के मामले में प्रशासन गंभीर है. परीक्षा केंद्र पर कुव्यवस्थाओं की जांच के लिए गठित जांच टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. डीएम ने केंद्राधीक्षक के निलंबन के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा है. इसके अलावा केंद्र पर तैनात अन्य 8 शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखने का निर्देश डीईओ को दिया है. साथ ही डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है. पदाधिकारियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में सरकारी गाड़ियों की रोशनी में इंटर की परीक्षा का मामला, SDO ने DM को सौंपी रिपोर्ट
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र पर व्यवस्था को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की भी जिम्मेवारी बनती है, इसलिए उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र पर अनियमितता और अव्यवस्था को लेकर निश्चित रुप से कार्रवाई होगी, क्योंकि इनकी लापरवाही के कारण ही परीक्षार्थियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा है.