बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पर्याप्त है ऑक्सीजन की उपलब्धता, भ्रामक सूचनाओं पर नहीं करें विश्वास- DM - Oxygen in Motihari

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता है. जरूरत को देखते हुए रेमडेसिवीर दवा के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

motihari
motihari

By

Published : Apr 23, 2021, 8:29 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की. जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को टीकाकरण, ऑक्सीजन सप्लाई, कंटेनमेंट जोन और अस्पतालों में चिकित्सा कार्य का गहन निरीक्षण कर उससे सबंधित रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ेंः बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन, जल्दी ही पहुंचेगा 24,604 रेमडेसिविर का डोज: मंगल पांडे

जिले में पर्याप्त है ऑक्सीजन उपलब्ध- डीएम
डीएम ने जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को तुरंत कोविड कीट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने जिलावासियों से आक्सीजन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रामक सूचना पर विश्वास नहीं करने की अपील की और कहा कि जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है. जिला प्रशासन निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगी.

रेमडेसिवीर दवा के लिए सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
जिलाधिकारी ने बताया 'रेमडेसिवीर दवा के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. साथ ही दवा की बर्बादी रोकने के लिए उप विकास अयुक्त एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है. निजी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले रोगियों के निरीक्षण के लिए एक सरकारी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. जो रोगी में कोरोना का लक्षण दिखने पर तुरंत जिला स्वास्थ्य विभाग को सूचित करेंगे. जिससे संक्रमितों के सही आंकड़े का पता चल सकेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details