बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM ने की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा

मोतिहारी में डीएम ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा की . डीएम ने मद्य निषेध से संबंधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की.

बैठक
बैठक

By

Published : Apr 2, 2021, 11:01 PM IST

मोतिहारी: डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यालय कक्ष में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा की.डीएम ने मद्य निषेध से संबंधित सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की. उन्होंने जब्त शराब का 15 दिनों के अंदर नियमानुसार विनष्टीकरण करने का निर्देश दिया. अब तक नष्ट किए गए शराब के बारे में जानकारी भी लिया.

सघन छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश
समीक्षा बैठक में मद्य निषेध से संबंधित मामले में प्रतिमाह 10 कांडों में अभियुक्तों के दोष सिद्धि कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए डीएम आवश्यक निर्देश दिए. डीएम ने जिला में लगातार सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया ताकि अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसा जा सके.

साथ ही जिलाधिकारी ने जिला के बड़े शराब माफियाओं की पहचान कर उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की. उन्होंने बड़े शराब माफियाओं पर कारवाई करने का निर्देश दिया.

उत्पाद विभाग के कार्यों की समीक्षा

पढ़ें:जोगीरा सारा रा रा...: वीडियो में देखें लोगों पर कैसे चढ़ने लगी है होली की खुमारी

स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने का निर्देश
डीएम ने शराब का होम डिलीवरी करने वालों पर निगरानी रखने एवं डिलीवरी करने वालों पर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मद्य निषेध से संबंधित दर्ज 100 महत्वपूर्ण कांड और स्पीडी ट्रायल के समीक्षा के क्रम में उत्पाद विभाग ने कुल 108 वाद में स्पीडी ट्रायल चलने की जानकारी दी. जिलाधिकारी ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया ताकि जल्द से जल्द लंबित मामलों का निष्पादन हो सके.

पुलिस ने विभाग द्वारा 11 मामलों में स्पीडी ट्रायल चलने की जानकारी दी. डीएम ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत जब्त वाहनों को राज्यसात कर उसकी नीलामी की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शराबबंदी में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोताही बरतने वाले पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी पर कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details