बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: DM ने सिकरहना और लालबकेया नदी का लिया जायजा, दिए कई निर्देश

मोतिहारी के डीएम ने अधिकारियों को नदी के कटाव स्थल के पास तटबंध को बचाने के लिए तैयारी रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही तटबंधों पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jul 11, 2020, 12:08 PM IST

मोतिहारी:जिले में लगातार हो रही बारिश के वजह से नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना है. साथ ही नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने लालबकेया और सिकरहना नदी के जलस्तर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को नदी के जलस्तर और तटबंधों के निगरानी करने का निर्देश दिया.

डीएम ने अधिकारियों को नदी के कटाव स्थल के पास तटबंध को बचाने के लिए तैयारी रखने का निर्देश दिया. साथ ही नदी के तटबंधों के जिस हिस्से की मरम्मती नहीं हो पाई है, उस तटबंध पर निगरानी के लिए होमगार्ड के जवान की प्रतिनियुक्ति की गई है. जो तटबंध की सतत निगरानी करेंगे.

मोतिहारी से गुजरती हैं कई नदियां
बता दें कि मोतिहारी से होकर कई नदियां गुजरती हैं. सभी नदियां नेपाल से निकलकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश करती हैं. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. साथ ही जिला में भी बारिश जारी है, जिससे नदियों के जलस्तर बढ़ने की संभावना है. वहीं, डीएम ने लालबकेया और सिकरहना नदी के तटबंध के साथ उसके जलस्तर का भी मुआयना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details