बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सोसाइटी से सब्जी उत्पादक किसान कमा रहे ज्यादा मुनाफा, डीएम ने किया निरीक्षण

संग्रामपुर में प्राइमरी वेजिटेबल कोऑपरेटिव सोसाइटी के ब्लॉक लेवल के सप्लाई चेन स्टोर का डीएम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया.

Vegetables from Society Farmers
Vegetables from Society Farmers

By

Published : Apr 4, 2021, 6:36 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड स्थित इजरा नवादा गांव में प्राइमरी वेजिटेबल कोऑपरेटिव सोसाइटी के ब्लॉक लेवल के सप्लाई चेन स्टोर का डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने इससे जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस सप्लाई चेन से जीविका दीदियों को जोड़ने का निर्देश डीएम ने दिया.

ये भी पढ़ें:पटना संग्रहालय में है गौतम बुद्ध का अस्थि कलश, दुनिया का एकमात्र स्थल जहां कर सकते हैं दर्शन, CM ने की वैशाली ले जाने की घोषणा

इस सोसाइटी से 182 सदस्य जुड़े हुए हैं, जिसमें लगभग 35 प्रतिशत महिलाएं हैं. सोसाइटी किसानों से सब्जी लेकर अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाती है और किसानों को उचित मूल्य दिलाती है. सब्जी को दिल्ली और अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है. जिलाधिकारी ने इस सोसाइटी में सदस्यों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.

सोसाइटी का दिल्ली के मदर डेयरी से हुआ है करार
इस सोसाइटी का दिल्ली के मदर डेयरी से करार हुआ है. इस सोसाइटी द्वारा किसानों से उचित मूल्य पर सब्जी लेकर बाहर भेजा जाता है, जिससे किसानों की आमदानी बढ़ने लगी है. सोसाइटी के द्वारा आम लोगों को रोजगार मिल रहा और लोग सब्जी उत्पादन में अपना अहम योगदान देकर मुनाफा कमा रहे हैं. जिलाधिकारी ने पहाड़पुर, अरेराज, तुरकौलिया, चकिया समेत अन्य प्रखंडों में भी इस को-ऑपरेटिव सोसाइटी को बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही अधिकारियों को सब्जी लगाने वाले किसानों को इस सोसाइटी से जोड़ने का निर्देश दिया. यह प्रोजेक्ट बिहार वेजिटेबल फेडरेशन सोसाइटी द्वारा संचालित है. इसका मुख्य उद्देश्य हर थाली में बिहारी तरकारी उपलब्ध कराना एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details