मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सभी अनुमंडलीय अस्पताल के हेल्थ मैनेजर,अनुमंडलीय अस्पतालके उपाधीक्षक और एमओआईसी के साथ डीएम ने राधाकृष्णन भवन में बैठक की. डीएम ने सभी अनुमंडलीय डेडिकेटेड कोविड हेल्प सेंटर को सही ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए.
मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने के निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी चिकित्सकों की ड्यूटी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बेड के अनुरूप ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर और आक्सीजन फ्लो मीटर की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने कहा कि कार्यों का बंटवारा सही ढंग किया और जिस कर्मी को जो कार्य आवंटित किया जाता है. उस कार्य की जिम्मेवारी उसी की होगी. मरीजों को सबसे पहले अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जाए और मरीज को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर और पारा मेडिकल स्टाफ को प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: प्रवासियों की नहीं हुई कोरोना जांच इसलिए गांव में फैला संक्रमण, गया के ग्रामीण इलाकों में दहशत
सीमित संसाधन में करना है बेहतर काम
जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि सीमित संसाधन में ही अच्छी तरह से काम करना है. मरीजों से पॉजिटिव बात करना है. मरीज का प्रॉपर केयर करते रहना है, जिससे मरीज का आत्मविश्वास मजबूत हो. उन्होंने सभी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक और एमओआईसी को हॉस्पिटल की व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.
रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की होगी प्रतिनियुक्ति
डीएम ने पीएचसी के चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति डीसीएचसी में रोस्टर के अनुसार करने के निर्देश दिए. डीएम ने सभी अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षकों, चिकित्सकों और एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज पहले अनुमंडल स्तर पर बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में किया जाए. जिससे जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर पर ज्यादा भार नहीं पड़ेगा.