बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पंचायत चुनाव को लेकर DM की बैठक, दिए कई निर्देश

मोतिहारी में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कई निर्देश दिए.

बैठक
बैठक

By

Published : Mar 6, 2021, 3:42 AM IST

मोतिहारी:पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने किया. चुनावी तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कई निर्देश दिए.

वीसी के माध्यम से हुई बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे. प्रभारी डीजम ने समीक्षा के दौरान पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंडवार रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत राज कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया.

पढ़ें:मोतिहारी: समावेशी प्रशिक्षण के दूसरे चरण में 40 शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

चुनाव में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा डीएम ने प्रखंडों से जुड़ें विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति के बारे में भी सभी बीडीओ से जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details