मोतिहारी:पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने किया. चुनावी तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने कई निर्देश दिए.
वीसी के माध्यम से हुई बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई बैठक में जिला के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे. प्रभारी डीजम ने समीक्षा के दौरान पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंडवार रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत राज कार्यालय को ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया.