मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में नीली क्रांति का हाल जानने के लिए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को विभिन्न झील और मन का निरीक्षण किया. जिले के नरेगा पार्क स्थित मन, सिरसा माल पंचायत स्थित मन, बासमन मन और भोरहां मन का डीएम ने जायजा लिया.
डीएम ने मत्स्य पालकों की समस्याओं को सुना
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री और सदस्यों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. मत्स्य पालन से जुड़े लोगों ने डीएम को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. डीएम ने जिला मत्स्य अधिकारी को मछली पालकों की समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया.