बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: विभागों को आपसी समन्वय से मोतीझील का विकास करने को लेकर DM ने दिये निर्देश

मोतीझील के विकास को लेकर मास्टर प्लान बनाने के लिए डीएम के अध्यक्षता में एक बैठक हुई. अधिकारियों को समंवय स्थापित कर मोतीझील का विकास करने का डीएम ने निर्देश दिया.

बैठक
बैठक

By

Published : Mar 25, 2021, 3:39 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 6:20 AM IST

मोतिहारी:ऐतिहासिक मोतीझील के विकास को लेकर मास्टर प्लान बनाने के लिए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी आपसी समंवय स्थापित कर मोतीझील का विकास करने का कार्य करें.

मोतिहारी में डीएम की बैठक

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: आगलगी की घटना में पांच घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

शहर में डिवाइडर बनाने का दिया निर्देश
डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और नगर निगम के आयुक्त को चिह्नित जगहों पर वाहन पार्किंग का निर्माण कार्य अविलंब शुरू करने निर्देश दिया. उन्होंने मोतीझील के विकास को लेकर सरकार से प्राप्त निर्देश के आधार सभी योजनाओं अविलंब शुरू करने की बात कही. डीएम ने कहा कि किसी विभाग से योजनाओं की सहमति लेनी है, तो उस पर अविलंब सहमति लेकर कार्य शुरू किया जाए.

मोतीझील को लेकर बैठक

सरकारी दीवारों पर बनेंगे मधुबनी पेंटिंग
उन्होंने नगर आयुक्त को जरुरत के हिसाब से शहर में डिवाइडर निर्माण की सूची बनाने के साथ ही उसका निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में सभी सरकारी दीवारों पर मधुबनी पेंटिंग कराने का निर्णय लिया गया. डीएम ने एक-एक कर विभिन्न विभागों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के निराकरण को लेकर अवश्यक निर्देश दिया.

Last Updated : Mar 25, 2021, 6:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details