पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को लेकर काफी सजग है. कोविडमरीजों का हाल जानने शनिवार को देर रात में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक अचानक सदर अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
यह भी पढ़ें -बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
इलाज में नहीं होनी चाहिए कोताही
जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर के अधिकारियों और कर्मचारियों को ठीक ढंग से कार्य करने के लिए नसीहत दी. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल और इलाज में तत्पर रहने के लिए भी कोविड केयर के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों को कही. उन्होंने कहा कि इलाज में किसी तरह हीं कोताही नहीं होनी चाहिए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी निश्चित रुप से होना चाहिए.
कोविड केयर सेंटर पहुंचे DM यह भी पढ़ें -कोरोना लेकर बिहार में इंट्री कर रहे प्रवासी! पटना जंक्शन पर एक दिन में मिले 41 पॉजिटिव
वाटर बोतल उपलब्ध कराने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को गर्म वाटर बोतल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ हीं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर स्टॉक रहने के लिए भी कहा.