मोतिहारी: ऐतिहासिक मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के लिए जिला प्रशासन के चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अभियान में लगे एसडीओ, एसडीपीओ और डीसीएलआर समेत अन्य अधिकारियों को कई निर्देश दिए. डीएम ने मोतीझील के भूमि का अतिक्रमण करने वाले आम और खास सभी लोगों के मकानों को ध्वस्त करने का सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया.
अभियान में तेजी लाने का निर्देश
पिछले 28 जनवरी से रोईंग क्लब के पास से मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ था. जिसका रोईंग क्लब के पास डीएम ने निरीक्षण किया. जहां तक मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया है. उस जगह तक डीएम ने अभियान का जायजा लिया. डीएम ने अधिकारियों को मोतीझील के अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया.