मोतिहारी:बिहार में अब ओमीक्रॉन (Omicron In Bihar) की रफ्तार तेज हो रही है. कोरोना के केस ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. वहीं तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण को लेकर मोतिहारी डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने जिला के स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं की जांच करने आधी रात को पैदल ही मोतिहारी सदर अस्पताल (DM Inspected Sadar Hospital) पहुंच गए. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीओ सुमन सौरभ यादव समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण की बेलगाम रफ्तार तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए साग-सब्जियों की बढ़ी मांग
डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirsat Kapil Ashok) ने सदर अस्पताल परिसर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बने डीसीएचसी का निरीक्षण किया. साथ ही अस्पताल परिसर में नगर विकास विभाग के बने आश्रय स्थल का भी जायजा लिया. आश्रय स्थल में ठहरे मरीज के परीजन को दी जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही साथ उनके बीच मास्क का वितरण भी किया.