बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : डीएम ने तुरकौलिया प्रखंड और अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा

डीएम ने तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड और अंचल कार्यालय में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।साथ हीं गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर निर्देश दिया.

डीएम ने योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा
डीएम ने योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा

By

Published : Nov 25, 2020, 4:26 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 5:08 AM IST

मोतिहारी : जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने तुरकौलिया प्रखंड और अंचल कार्यालय में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. डीएम अचानक तुरकौलिया प्रखंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर पूछताछ करने लगे.

डीएम ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की
योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के क्रम में डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा के तहत आहर पईन, पोखर, चैकडैम, वृक्षारोपण, जल-जीवन-हरियाली, नली-गली योजना, नल-जल योजना की प्रगति की जानकारी ली और डीएम ने कई निर्देश भी दिया. साथ हीं डीएम ने सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति को लेकर एक सप्ताह का समय उपस्थित अधिकारियों को दिया.

डीएम ने योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा

कार्य में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त-डीएम
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने उस्थित बीडीओ और सीओ को कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगा. उन्होंने कहा कि विभिन्न योथनाओं को लक्ष्य के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पूर्ण कराएं. उन्होंने मनरेगा के योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. साथ हीं मनरेगा पीओ और इंदिरा आवास सहायक को निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. वहीं समीक्षा बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी को विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाये रखने का निर्देश दिया. डीएम ने भूमि विवाद से संबंधित मामलों को शनिवारीय बैठक में निपटाने का निर्देश थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को दिया. साथ ही प्रोसीडिंग अपलोड करने का आदेश दिया.

Last Updated : Nov 25, 2020, 5:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details