मोतिहारी: जिला में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को अरेराज में बने परीक्षा केंद्र का डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने निरीक्षण किया. इस दौरान शांतिपूर्ण और कादाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने केंद्राधीक्षक को कई निर्देश दिए.
परीक्षा केंद्र के विधि व्यवस्था की ली जानकारी
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पर कोविड नियमों के अनुसार परीक्षा संचालन के बारे में जानकारी ली. डीएम ने केंद्र पर विधि व्यवस्था के इंतजाम को देखा और कई निर्देश उपस्थित पुलिस अधिकारियों को भी दिए. साथ ही बिहार बोर्ड के दिशा निर्देश के अनुसार परीक्षा संचालन के लिए केंद्राधीक्षक को कहा.