मोतिहरी:बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लेने डीएम शीर्षत कपिल अशोकसंग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव पहुंचे. जहां पिछले वर्ष आयी बाढ़ के कारण टूटे चंपारण तटबंध के हुए मरम्मति कार्य का डीएम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने तटबंध पर मौजूद गंडक विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में 1 की मौत, महिला समेत 4 घायल
तटबंध के 5 कमजोर प्वाईंट्स हुए चिह्नित
निरीक्षण के बाद डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया 'तटबंध के पांच कमजोर प्वाईंट्स को चिह्नित किया गया है।जिन स्थानों पर 15 जून के पहले मरम्मति का कार्य कर लिया जाएगा. संभावित बाढ़ को लेकर 15 जून से सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है.'
पिछले वर्ष बाढ़ के कारण टूटा था तटबंध
बता दें कि पिछले साल बाढ़ के समय में संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव के समीप गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध लगभग 500 मीटर में टूट गया था. तटबंध के टूटने से जिले के कई प्रखंड प्रभावित हुए थे और काफी क्षति हुई थी. गंडक नदी के क्षतिग्रस्त तटबंध में हुए मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने डीएम पहुंचे थे. निरीक्षण और समीक्षा के क्रम में डीएम ने अधिकारियों से लेकर स्थानीय थाना को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.