बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनुमंडलीय अस्पताल में रक्त संग्रहण इकाई का डीएम ने किया उद्घाटन - Blood donation camp also organized in Motihari

अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में जिला के पहले रक्त संग्रहण इकाई का डीएम ने उद्घाटन किया. इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 6, 2021, 4:15 AM IST

मोतिहारी: अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में जिले के पहले रक्त संग्रहण इकाई का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शुक्रवार को किया. उद्घाटन के मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर का आयोजन

यह भी पढ़ें: कैमूर में दो लोगों की शराब पीने से मौत की आशंका, आधिकारिक पुष्टि नहीं

निर्बाध बिजली आपूर्ति का डीएम ने दिया निर्देश
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रक्त संग्रहण इकाई में उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही डीएम ने रक्त संग्रहण यूनिट में 24×7 बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. ताकि रक्त सुरक्षित रहे और जनमानस को इसका लाभ मिल सके. वहीं, जिला पदाधिकरी ने प्रसव कक्ष और महिला वार्ड का निरीक्षण किया. डीएम ने लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत अरेराज अनुमंडल को फोकस करने का निर्देश दिया.

डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

यह भी पढ़ें: आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता

रक्त इकाई संग्रहण से होगा लोगों को फायदा
रक्त संग्रहण इकाई के उद्घाटन के मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि रक्त संग्रहण इकाई का फायदा यहां के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा अस्पताल में होने वाले जटिल प्रसव के दौरान खून की जरुरत होती है. जिस जरुरत की पूर्ति इस संग्रहण इकाई से होगी. साथ ही एनिमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को भी खून उपलब्ध कराया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details