मोतिहारी: जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोकने वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मनरेगा के पीओ, सीडीपीओ, एमओआईसी के अधिकारी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें:Motihari News: कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
2 लाख डाटा नहीं हुए अपलोड
बैठक में जिलाधिकारी ने आपदा से संबंधित कार्यो की समीक्षा की. डीएम ने सभी अंचल अधिकारी से सम्पूर्ति पोर्टल पर आधार एवं राशन कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट कराने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ की स्थिति में सहायता अनुदान का वितरण करने मे आसानी हो.
डीएम ने बताया कि लगभग 2 लाख डाटा अपलोड किया जाना अभी बाकी है. इसलिए सभी सीओ इस पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा.
बांधों के सतत निगरानी का दिया निर्देश
डीएम सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और मनरेगा पीओ को अपने क्षेत्राधिकार में स्थानीय बांधों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बांधों में छोटा-मोटा आवश्यक कार्य मनरेगा से कराना सुनिश्चित करें. डीएम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के गांव में एक सूची बनाने और उस सूची में स्थानीय लोगों को रखने का निर्देश दिया है. ताकि बाढ़ की स्थिति में उन लोगों से सहायता ली जा सके.