मोतिहारी:कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के निर्देश के आलोक में संविदा पर आधारित एमबीबीएस डॉक्टरों के नियोजन की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चयनित एमबीबीएस चिकित्सकों को नियोजन पत्र सौंपा. चिकित्सकों का नियोजन एक साल के लिए 65 हजार के मानदेय पर हुआ है.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, दो पिस्तौल से हो रही फायरिंग
32 रिक्ति के विरुद्ध 19 चिकित्सकों का हुआ चयन
जिले के लिए निर्धारित 32 रिक्ति के विरुद्ध 33 अभ्यर्थी वाक-इन-इंटरव्यू में शामिल हुए थे. जिसमें 19 एमबीबीएस चिकित्सकों का चयन प्रमाण पत्रों की जांच के बाद प्राप्त अंक के आधार पर सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है. डीएम ने नव चयनित चिकित्सकों को मदर टेरेसा के सेवा भाव से प्रेरणा लेने की अपील की.
मरीज और उनके परिजनों का विश्वास जीतना है
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने चयनित चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का नियोजन ऐसे वक्त पर हो रहा है. जिसमें आपको क्रिटिकल पेशेंट को देखना होगा. इस कोरोना संक्रमण में पूरी मानवता के साथ पेशेंट की सेवा करने की अपील डीएम ने चिकित्सकों से की. डीएम ने कहा कि आपको अपनी कर्तव्यनिष्ठा से कोरोना पेशेंट और उनके परिजनों का विश्वास हासिल करना है. आप सभी इस कठिन परिस्थितियों में योगदान दे रहे हैं. जिस समय डॉक्टर का रोल बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए एक डॉक्टर के रूप में आपकी भूमिका बेहतर होनी चाहिए.