बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहायक तकनीकी सहायकों को डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र - मोतिहारी में नियुक्ती पत्र

आत्मा के तहत सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ. डीएम ने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया.

मोतिहारी में सहायक तकनीकी प्रबंधक को नियुक्ति पत्र
मोतिहारी में नियुक्ती पत्र

By

Published : Feb 2, 2021, 11:53 PM IST

मोतिहारी: जिला कृषि विभाग में आत्मा के तहत सहायक तकनीकी प्रबंधक पद के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण मंगलवार को हुआ. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोकने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें: मंत्रिमंडल विस्तार पर फिर लगा ग्रहण, जेडीयू की शर्तें मानने को तैयार नहीं बीजेपी

डीएम ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर डीएम ने नियुक्ति पत्र पाने वाले सहायक तकनीकी प्रबंधकों को कर्तव्यपरायणता का पाठ पढ़ाया और मिले दायित्व को पारदर्शिता के साथ निर्वहन करने के लिए कहा. डीएम ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें: वैशाली में एक साथ 8 हजार मुर्गों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग

8 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
बता दें कि सहायक तकनीकी प्रबंधक के पद पर 27 अभियर्थियों का किया चयन किया गया है. जिसमें से 8 अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने के लिए उपस्थित हुए थे. नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर अपर समाहर्ता,जिला कृषि निदेशक,जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, कार्यपालक सहायक सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details