बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: चयनित 13 MBBS चिकित्सकों को दिया गया नियुक्ति पत्र - डीएम ने चयनित चिकित्सकों सौंपा नियुक्ति पत्र

राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिला में को 13 एमबीबीएस चिकित्सकों का चयन किया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने वाक-इन-इंटरव्यू में चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

DM gave appointment letter to MBBS practitioners
DM gave appointment letter to MBBS practitioners

By

Published : May 23, 2021, 1:16 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिला में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकारके निर्देश पर 13 एमबीबीएस चिकित्सकों का चयन हुआ. जिला में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 3 माह के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने वाक-इन-इंटरव्यू में चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

डीएम ने चयनित चिकित्सकों सौंपा नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें -आयुष चिकित्सकों के सहारे नरकटियागंज अनुमंडल अस्पताल, कोविड वार्ड में मरीज परेशान

सेवाभाव से ड्यूटी करने की अपील
इस मौके डीएम ने नव नियुक्त चिकित्सकों से सेवाभाव से ड्यूटी करने की अपील की. उन्होने चिकित्सको से कहा कि करोना संक्रमित पेशेंट का इलाज करना ही आपकी प्राथमिकता होगी. डीएम ने कहा कि संक्रमित मरीजों का इलाज ह्यूमन टच देते हुए करना है.

चयनित MBBS चिकित्सकों को दिया गया नियुक्ति पत्र

यह भी पढ़ें -पटना: मेडिकल ऑफिसर के 68 पदों के लिए 50 अभ्यर्थियों का ज्वॉइनिंग लेटर जारी

नवनियुक्त चिकित्सकों की हुई तैनाती
नवनियुक्त चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न पीएचसी में की गई है. कोरोना काल में सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए 32 चिकित्सकों को 3 माह के अनुबंध पर नियुक्त किया गया है. जिन्हें 65 हजार रुपया मानदेय मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details