बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: विधान परिषद चुनाव की तैयारी तेज, जिले में आदर्श आचार संहिता लागू - विधान परिषद चुनाव की तैयारी

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अधीन आने वाले जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. विधान परिषद के चुनाव को जारी अधिसूचना के बारे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने इसकी जानकारी दी. सारन स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसको लेकर यह चुनाव कराया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 4:57 PM IST

मोतिहारी: विधान परिषद चुनाव (legislative council elections) की अधिसूचना जारी होने के बाद पूर्वी चंपारण में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अधीन आने वाले जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. विधान परिषद के चुनाव को जारी अधिसूचना के बारे में समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने चुनाव को लेकर कई जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर होगा चुनाव, नोटिफिकेशन जारी

31 मार्च को चुनावःडीएम ने कहा कि विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा और 5 अप्रैल को मतगणना किया जाएगा. मतदान सुबह आठ बजे से चार बजे तक चलेगा. एसपी कान्तेश कुमार मिश्र और जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे. सारण शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले आते हैं. इन पांच जिलों के स्नातक और शिक्षक मतदाता विधान परिषद् के लिए अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. चुनाव को लेकर छपरा आयुक्त कार्यालय में नामांकन होगा.

27 प्रखंड मुख्यालयों में कुल 27 बूथ बनेःजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 21,653 मतदाता है. जिसमें 16,740 पुरुष, 4,912 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2000 मतदाता है. जिसमें 1,739 पुरुष और 261 महिला मतदाता है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिला के सभी 27 प्रखंड मुख्यालयों में कुल 27 बूथ बनाया गया है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 28 मतदान केंद्र बने हैं. मोतिहारी सदर प्रखंड में मतदाता ज्यादा होने के कारण एक अतिरिक्त बूथ बनाया गया है. बता दें कि सारन स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, जिसको लेकर यह चुनाव कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details