बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: गणित के वायरल प्रश्नपत्र मामले में डीएम ने बनाई चार सदस्यीय जांच टीम - Motihari Latest News

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन गणित की वायरल प्रश्नपत्र के मामले में डीएम ने चार सदस्यीय जांच टीम का गठन (DM formed investigation team for Viral Math paper) किया है. सत्यता की जांच करने पर वायरल प्रश्न पत्र सही निकला है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

गणित के वायरल प्रश्नपत्र के लिए डीएम ने बनाई जांच टीम
गणित के वायरल प्रश्नपत्र के लिए डीएम ने बनाई जांच टीम

By

Published : Feb 17, 2022, 10:53 PM IST

मोतिहारी: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा (Bihar Matric Exam) गुरुवार से शुरू हो गई है. परीक्षा के पहले दिन गणित की परीक्षा हुई. इसी बीच पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के पहले पूर्वी चंपारण जिला में मैथमेटिक्स (गणित) का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया में वायरल हो गया. सत्यता की जांच करने पर वायरल प्रश्न पत्र सही निकला. जिसके बाद जिले के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने गणित का प्रश्नपत्र आउट होने के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई है.

यह भी पढ़ें:Bihar Matric Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मैथ्स का पेपर, कुछ सवाल आसान तो कुछ रहे कठिन

डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirsat Kapil) ने बताया कि प्रथम पाली में गणित के प्रश्नपत्र के वायरल होने की सूचना मिली है. जिसकी जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. उन्होंने बताया कि एडीएम के नेतृत्व में बनी चार सदस्यीय टीम में डीईओ, सदर एसडीओ और सदर डीएसपी हैं. इधर सदर एसडीओ सौरभ सुमन यादव ने बताया कि वायरल प्रश्नपत्र का 16 सवाल मैच कर रहा है. उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र के वायरल किए जाने की जांच शुरु हो गई है. प्रश्नपत्र जहां से जेनरेट हुआ है, उस मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है. जिसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी.

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैथमेटिक्स का पेपर वायरल हो गया था. जिला में वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावकों के मोबाइल तक पहुंच चुका था. वायरल प्रश्नपत्र 'जे' सीरीज का है. बता दें कि परीक्षा में परीक्षार्थियों को मिले गणित के 100 अंकों के प्रश्न पत्र में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न है. वहीं 30 लघु उत्तरीय प्रश्न और आठ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न थे.

यह भी पढ़ें:BSEB 10th Exam 2022: मसौढ़ी में मैट्रिक की परीक्षा में 10 मिनट लेट पहुंचने पर चार परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details