मोतिहारी:जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला स्कूल में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था को देख डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया. डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में कहा कि कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण. यह भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमितों को 'जीवनदान' देने में लगी महिला संगठन की टोली
सदर अस्पताल में दिया जाएगा 45 प्लस को टीका
डीएम ने 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को सदर हॉस्पिटल में ही टीका देने की व्यवस्था करने का निर्देश जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को दिया. जिला स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर केवल 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष के उम्र वालों को टीका लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला स्कूल में ही एक अतिरिक्त टीकाकरण केंद्र खोलने का निर्देश दिया ताकि लोगों को व्यवस्थित ढंग से टीका दिया जा सके.
निरीक्षण के दौरान दिए कई निर्देश
डीएम ने वैक्सीनेशन सेंटर पर साफ सफाई, पानी की व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही टीका कर्मी के नाश्ता का व्यवस्था करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को दिया. डीएम ने जिला स्कूल के टीकाकरण केंद्र पर सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति को लेकर विशेष कार्य पदाधिकारी को निर्देश दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने टेंट का ऑब्जर्वेशन हॉल बनाने का निर्देश दिया गया. जहां वैक्सीनेशन लेने के बाद लोग आधा घंटा तक रुक सके.