बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सात निश्चय योजनाओं को लेकर DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार, 31 मार्च तक का दिया समय

जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा हो रही है. जिसमें अनुमंडल से लेकर पंचायत तक प्रत्येक गांव में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है.

motihari
motihari

By

Published : Feb 8, 2020, 2:38 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 2:47 AM IST

मोतिहारी: जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी रमण कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को 31 मार्च तक सात निश्चय योजना के हर घर नल का जल और पक्की गली-नाली योजना को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है.

योजनाओं की हो रही है समीक्षा
जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के योजनाओं की समीक्षा हो रही है. जिसमें अनुमंडल से लेकर पंचायत तक प्रत्येक गांव में चल रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

योजनाओं में मिल रही है शिकायत
दरअसल, जिले में नल जल योजना के तहत हो रहे काम में काफी शिकायत मिल रही है. साथ ही आवास योजना और स्वच्छ बिहार अभियान की गति काफी धीमी हो गई है. इस कारण जिलाधिकारी ने इन योजनाओं में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर समीक्षा करना शुरू किया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 2:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details