बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: स्वच्छता संकल्प रथ को किया गया रवाना, लोगों को करेगा जागरूक - Swachhata Sankalp Rath in motihari

प्रभारी डीएम ने स्वच्छता संकल्प रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम को विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया. इसके माध्यम से लोगों को जागरूक कर शौचलाय के निर्माण के लिए प्रेरित किया जाएगा.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Mar 17, 2021, 3:41 PM IST

मोतिहारी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार स्वच्छता संकल्प रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम को पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.

'स्वच्छता को लेकर बदली मानसिकता'
इस मौके पर प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने जिलावासियों के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा 'जिले के लोगों में खुले में शौच करने की मानसिकता समाप्त हुई है. हालांकि अभी भी बहुत से लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं. जिसके लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया है.'

ये भी पढ़ेंःप्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये

लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जाएगा जागरूक
जिला समन्वयक गौतम कुमार ने बताया 'यह रथ पांच प्रखंडों में भ्रमण करेगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगी. इस जागरुकता रथ के माध्यम से जिले के लोगों को जागरूक करके शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details