मोतिहारी: स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार स्वच्छता संकल्प रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम को पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया.
'स्वच्छता को लेकर बदली मानसिकता'
इस मौके पर प्रभारी डीएम कमलेश कुमार सिंह ने जिलावासियों के लिए स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा 'जिले के लोगों में खुले में शौच करने की मानसिकता समाप्त हुई है. हालांकि अभी भी बहुत से लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं. जिसके लिए जागरुकता रथ रवाना किया गया है.'