बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में ट्रक पर लदे PDS अनाज की हुई जांच, कई संदिग्ध कागजात बरामद

राजेपुर थाना क्षेत्र में 16 अप्रैल की शाम संदिग्ध अवस्था में खड़े ट्रक पर लदे अनाज की जांच की गई. जांच टीम ने ट्रक में रखे सभी कागजातों को जब्त कर लिया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 20, 2021, 3:17 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण केराजेपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में खड़े एक ट्रक पर लदे अनाज की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की. डीएम द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल का नेतृत्व जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी सुधीर कुमार ने किया. जांच टीम ने ट्रक में रखे सभी कागजातों को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-मधुबनी: 284 बोरा सरकारी अनाज जब्त, डीलर की दुकान से मिला 16 बोतल शराब

"जांच के दौरान मामला संदिग्ध प्रतित होता है, क्योंकि ट्रक से एक साथ 100 से अधिक पीडीएस से संबंधित कागजात बरामद हुए हैं. किसी भी चालान पर एजीएम के हस्ताक्षर नहीं हैं. मामले की सुक्ष्मता से जांच की गई है. जांच के क्रम में ट्रक से दूसरे वाहनों के भी कागज मिले हैं. वहीं, जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी."- सुधीर कुमार, जांच अधिकारी

जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित
बता दें कि विगत 16 अप्रैल की शाम मेहसी प्रखंड प्रमुख विपुल कुमार ने बालाकोठी-मीनापुर पथ पर पीडीएस के अनाज से लदे ट्रक को पकड़ा था. ट्रक को पकड़ने के बाद प्रखंड प्रमुख ने डीएम और चकिया एसडीओ को इसकी सूचना दी.

डीएम ने जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी के नेतृत्व में ट्रक पर लदे पीडीएस अनाज की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया. जांच टीम में चकिया एसडीओ और डीसीएलआर शंकर शरण भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details