मोतिहारी : विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता लाने के उद्देश्य से डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा सड़क पर उतरे. दोनो अधिकारियों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क का जांच किया. इस दौरान दो पहिया वाहन पर चल रहे लोगों के हेलमेट और मास्क के जांच के दौरान जुर्माना भी वसूला गया.
लोगों किया जा रहा जागरुक
हेलमेट और मास्क चेकिंग दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि केंद्र और राज्य के गृह विभाग से प्राप्त निर्देश के आधार पर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के नियमों का पालन करें.