बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : मास्क की जांच को लेकर डीएम और एसपी उतरे सड़क पर, वसूला गया जुर्माना - मोतिहारी में मास्क चेकिंग अभियान

राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा मास्क जांच करने के लिए सड़क पर उतरे.

देखें रिपोर्ट
देखें रिपोर्ट

By

Published : Nov 28, 2020, 5:07 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 5:36 AM IST

मोतिहारी : विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरु कर दी है. लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरुकता लाने के उद्देश्य से डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा सड़क पर उतरे. दोनो अधिकारियों ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मास्क का जांच किया. इस दौरान दो पहिया वाहन पर चल रहे लोगों के हेलमेट और मास्क के जांच के दौरान जुर्माना भी वसूला गया.

मास्क की जांच को लेकर डीएम और एसपी उतरे सड़क पर

लोगों किया जा रहा जागरुक
हेलमेट और मास्क चेकिंग दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि केंद्र और राज्य के गृह विभाग से प्राप्त निर्देश के आधार पर कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने के नियमों का पालन करें.

देखें रिपोर्ट

वसूला गया जुर्माना
वहीं, एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि हेलमेट जांच के दौरान 25 हजार जुर्माना नगर थाना ने वसूला है. इसके अलावा मास्क जांच के दौरान दो हजार रुपया वसूला गया है.

मास्क की जांच को लेकर डीएम और एसपी उतरे सड़क पर

अधिकारी मास्क जांच करने उतरे सड़क पर
डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा ने पहले नगर थाना के पास वाहनों की जांच की. उसके बाद दोनो अधिकारी गांधी चौक और छतौनी चौक पहुंचे. जहां बाइक सवार लोगों के हेलमेट और मास्क की जांच की, साथ ही डीएम और एसपी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बिना मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला कर चेतावनी दी.

मास्क चेकिंग अभियान
Last Updated : Nov 28, 2020, 5:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details