मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी सौरभ जोरवार और एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने रविवार को केंद्रीय कारा मोतिहारी का औचक निरीक्षण (DM and SP inspected Motihari Jail) किया. निरीक्षण के दौरान कारा के बंदी प्रशिक्षण केन्द्र का दोनों अधिकारियों ने जायजा लिया. साथ ही काराधीक्षक को कई निर्देश दिए. डीएम और एसपी ने कारा में बंदियों द्वारा निर्मित स्कूल बैग, यात्री बैग, फाइल फोल्डर और घरेलू उपयोग में आने वाली सजावट की सामाग्रियों का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime: मोतिहारी पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ एक अपराधी को दबोचा
बंदी कारीगरों की कार्यकुशलता की सराहनाः काराधीन बंदी कारीगरों से मुलाकात कर उनके कार्य कुशलता की डीएम और एसपी सराहना की. अधिकारियों ने कारा की विधि व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था एवं कारा प्रबंधन की जानकारी काराधीक्षक से ली. डीएम सौरभ जोरवार और एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने कारा में नवनिर्मित वर्मी कम्पोस्ट प्रणाली का भी निरीक्षण किया. साथ ही काराधीक्षक को बंदियों को ऐसे ही प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया.
"ऐसे ही विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों द्वारा बंदियों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि कारावधि समाप्ति के पश्चात् बंदी समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपनी जीविकोपार्जन कर सकें और समाज के उत्थान में अपनी सहभागिता दे सकें"- सौरभ जोरवार, जिलाधिकारी
12 बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षणः वर्मी कम्पोस्ट प्रणाली के निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक विदु कुमार ने डीएम और एसपी को बताया कि विषय वस्तु विशेषज्ञ, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान के प्रशिक्षक आशीष राय एवं विषय वस्तु विशेषज्ञ फसल उत्पादन, कृषि विज्ञान आनंद कुमार द्वारा कारा में कुल 12 बंदियों को वर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण दिया गया है. वर्तमान में कुल 35 बंदियों को आरएसईटीआई द्वारा बकरी पालन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पूर्व में कुल 40 बंदियों को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षणोपरांत प्रमाणपत्र प्रदान किया जा चुका है.