बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: RJD कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता आपस में भिड़े

पूर्वी चंपारण में राजद कार्यकर्ताओं में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान आपसी फूट सामने आयी. जहां कार्यकर्ताओं और जिलाध्यक्ष के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई.

राजद कार्यकर्ताओं
राजद कार्यकर्ताओं

By

Published : Mar 1, 2021, 1:58 PM IST

पूर्वी चंपारण: राजद के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता बैठक में जमकर हंगामाहुआ. सुगौली के राजद विधायक शशि भूषण सिंह और अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक की भी नौबत आ गई. जिसे विधायक ने किसी तरीके से शांत कराया.

ये भी पढ़ें-विधान परिषद के बाहर जाली स्टांप घोटाला को लेकर RJD कांग्रेस ने किया हंगामा, CM से की इस्तीफे की मांग

अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन
जानकारी के अनुसार, राजद अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन सुगौली में आयोजित था. जिसमें स्थानीय राजद विधायक शशि भूषण सिंह भी आमंत्रित थे. विधायक को आने में देरी हुई. जिससे कार्यक्रम समाप्ति की तैयारी की जाने लगी. इसी दौरान विधायक शशि भूषण सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गये. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे कार्यकर्ता उखड़ गए. जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के बीच तू-तू, मैं-मैं और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. जिसे विधायक शशि भूषण सिंह ने किसी तरह से शांत कराया.

ये भी पढ़ें-जेडीयू ने मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष को हटाया, समर्थकों ने किया हंगामा

पार्टी के वरिष्ठ नेता थे मौजूद
कार्यकर्ता सम्मेलन के कार्यक्रम में अतिपिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रोशन उर्फ पप्पू सहनी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिनके सामने जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की कहासुनी हुई. जिससे जिलाध्यक्ष शिवलाल सहनी भी आपे से बाहर दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details