जदयू नेता सत्यनारायण कुशवाहा मोतिहारी:जदयू के अंदर प्रदेश स्तर से शुरु हुई राजनीति अब जिला स्तर तक पहुंच गई है. पूर्वी चंपारण जिला जदयू में कुशवाहा समाज के नेता दो फाड़ हो गए हैं. रालोसपा के जदयू में विलय के बाद पहली बार जिला इकाई में कुशवाहा समाज के नेताओं के बीच तलवारें खींच गई (District JDU unit divided into two camps) है. उपेंद्र कुशवाहा के मोर्चा खोलने के बाद रालोसपा से आए कुशवाहा नेताओं को जदयू के उसी समाज के नेताओं ने घेरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर कसा तंज, बोले- 'जहां जा रहे हैं, वहां भी कुछ नहीं मिलने वाला"
जदयू जिला इकाइ में पड़ी फूट: उपेन्द्र कुशवाहा के खेमें के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा के प्रदेश अध्यक्ष पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जदयू के कुशवाहा समाज के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में बैठक की और उपेंद्र कुशवाहा के ग्रुप के नेताओं पर भड़ास निकाली. बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा को पार्टी से निकालने की मांग की. पार्टी नेता बब्बन सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज भी कुशवाहा समाज के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. इसलिए कोई मुगालता नहीं पालें.
पार्टी नेताओं में शुरू हुई बहस: जदयू नेता सत्यनारायण कुशवाहा ने प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा को उनकी औकात बताते हुए कहा कि आप जिस जदयू प्रदेश अध्यक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं. उसने अपने बराबर बैठाकर आपको सम्मान दिया और आप उनके उपर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. आप किसका जांघिया, गंजी साफ करते थे. आप स्पष्ट रुप से बताइए और अपनी औकात देखिए. इसके अलावा राज्य सचिव सचिन्द्र कुशवाहा, शशिभूषण कुशवाहा, कविन्द्र कुशवाहा, श्यामाकांत कुशवाहा समेत कई कुशवाहा समाज के पार्टी नेताओं ने नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था जताते हुए अपनी भड़ास निकाली.
नेता एक दूसरे पर कर रहे बयानबाजी: उपेंद्र कुशवाहा प्रकरण सामने आने के बाद जदयू जिला कार्यालय में पार्टी के कुशवाहा समाज के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें जिला के कुशवाहा समाज के सभी पार्टी नेताओं को आमंत्रित किया गया गया. लेकिन रालोसपा के समय से उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहे उनके गुट के जिला के एक भी नेता नहीं दिखे. जिससे जिला के अंदर पार्टी के कुशवाहा नेताओं के दो खेमें में बंट जाने के स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे हैं. एक खेमा जदयू से जुड़ा है. जो नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखता है. वहीं दूसरा खेमा उपेंद्र कुशवाहा के साथ है. जो रालोसपा के जदयू में विलय के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ जदयू में आया था. जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा समेत कई नेता शामिल हैं.