मोतिहारी: जिले के गांधी मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के एलीट ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जूनियर खिलाड़ियों ने गुलाब का फूल देकर डीएम और एसपी का स्वागत किया.
पदाधिकारियों ने खेला क्रिकेट
डीएम और एसपी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात ग्राउंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को जिले में क्रिकेट के विकास और एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया.