बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : जिला क्रिक्रेट लीग का हुआ आगाज, DM और SP ने किया उद्घाटन - क्रिक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

जिला क्रिकेट लीग के एलीट ग्रुप के मैच का उदघाटन डीएम और एसपी ने किया. क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में डीएम और एसपी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया.

District Cricket League tournament organized in Motihari
District Cricket League tournament organized in Motihari

By

Published : Feb 1, 2021, 2:37 PM IST

मोतिहारी: जिले के गांधी मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के एलीट ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान जूनियर खिलाड़ियों ने गुलाब का फूल देकर डीएम और एसपी का स्वागत किया.

पदाधिकारियों ने खेला क्रिकेट
डीएम और एसपी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात ग्राउंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव को जिले में क्रिकेट के विकास और एसोसिएशन को मजबूत बनाने के लिए हरसंभव मदद के प्रति आश्वस्त किया.

यह भी पढ़ें -अंतर्राज्यीय आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, समस्तीपुर और गया के बीच खेला जा रहा मैच

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के उद्घाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजु, ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष सह एनसीए लेवल ए कोच मनोज कनौजिया, क्लब प्रतिनिधि सह सर्विस स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब के सचिव गोपाल जी मिश्रा समेत कई अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details