मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिप सदस्य पति की गिरफ्तारी के बाद कथित दुर्व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. जिप अध्यक्ष ममता राय (Zip President Mamta Rai) के नेतृत्व में जिला परिषद् सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा से मुलाकत कर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया. ममता राय ने एसपी के नाम से एक आवेदन भी दिया. एसपी ने जिप सदस्यों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Motihari News: पुलिस पर जिप सदस्य के पति से मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश
एसपी से की मुलाकात: जिप अध्यक्ष ममता राय ने बताया कि अगर किसी भी पार्षद के साथ अन्याय या दुर्व्यवहार किसी प्रशानिक अधिकारी या कर्मी के द्वारा किया जाता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके लिए निष्पक्ष जांच को लेकर एसपी से मुलाकात की हूं और एसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. वहीं अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि जिप अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी से मुलाकात की. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. एसपी को पार्षद के साथ दुर्व्यवहार करने और मादक पदार्थ रख कर जेल भेजने की धमकी देने वाले अधिकारी के बारे में बताया गया.