बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार राज्य सिंचाई यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न, 11 जनवरी को करेंगे हड़ताल

अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिकांत राय ने कहा कि आगामी 11 जनवरी को 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियन हड़ताल पर रहेंगे.

By

Published : Jan 5, 2020, 11:11 PM IST

जिला सम्मेलन सम्पन्न
जिला सम्मेलन सम्पन्न

मोतिहारी: बिहार राज्य सिंचाई यूनियन और लोक निर्माण विभाग अनुसचिवीय कर्मचारी यूनियन का संयुक्त जिला सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में सांगठनिकचुनाव भी संपन्न हुआ. 10 साल बाद हुए कर्मचारियों के जिला सम्मेलन में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता रमा शंकर द्विवेदी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. जबकि अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिकांत राय और बिहार लोक निर्माण अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के महामंत्री अखिलेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे.

'मानव श्रृंखला को सफल बनाने की अपील'
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामाशंकर द्विवेदी ने सम्मेलन के माध्यम से कर्मचारियों को सरकार के जल-जीवन-हरियाली योजना में अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्होंने आगामी 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों से अपील की.

जिला सम्मेलन में जुटे जिलेभर से कर्मचारी

'11 जनवरी को हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी'
सम्मेलन में मौजूद अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री शशिकांत राय ने कहा कि सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है. सरकार ठेका, संविदा, मानदेय और आउटसोर्सिंग पर बहाली कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार एक ही रास्ते पर है. शशिकांत राय ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को 12 सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी संघ और ट्रेड यूनियन हड़ताल पर रहेंगे.

बिहार राज्य सिंचाई यूनियन का जिला सम्मेलन सम्पन्न

'सम्मेलन में हुआ सांगठनिक चुनाव'
सम्मेलन में बिहार राज्य सिचाईं विभाग अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, बिहार राज्य सिचाईं विभाग कर्मचारी यूनियन और पीडब्ल्यूडी वर्कर्स यूनियन का सांगठनिक चुनाव भी सम्पन्न हुआ. इन तीनों कर्मचारी संगठनों के 78 पदधारकों का निर्वाचन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details