बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : क्वारंटीन सेंटर में जमकर हुई मारपीट, 7 लोग घायल - क्वारंटाइन सेंटर में मारपीट

मोतिहारी के घोड़ासहन क्वारंटीन सेंटर में लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. इस घटना में कई लोग जख्मी हो गए हैं.

Breaking News

By

Published : May 4, 2020, 8:19 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई है. मारपीट में 7 लोग घायल भी हो गए हैं. मारपीट में एक व्यक्ति के सिर में चोट आई है. घटना के बाद क्वारंटीन सेंटर पर तैनात मजिस्ट्रेट ने मेडिकल टीम को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराया. हालांकि घटना का कारण अभी मालूम नहीं चल सका है.

घायल का चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच को पहुंचे सिकरहना के एडिशनल एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर में हुई मारपीट की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आस-पास के रहने वाले लोगों की भूमिका की भी जांच हो सकती है. फिलहाल इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. संजय कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है कि क्वारंटीन सेंटर पर हर आधे घंटे में गश्ती दल भेजी जाए.

लोगों ने बाहरी सामान की पहुंचाया नुकसान

लोगों ने जमकर मचाया उत्पात
हालांकि घटना को लेकर जो बातें सामने आ रही है. उसके अनुसार क्वारंटीन सेंटर में रह रहे एक युवक ने फोन कर अपने गांव से कुछ लोगों को बुला लिया. गांव वाले क्वारंटीन सेंटर में घुस गए. इस घटनाक्रम का वीडियो अन्य युवक ने बना लिया. इस कारण ही दो गुटों में जमकर मारपीट हुई और सेंटर में रखे फर्नीचर भी टूट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details