पूर्वी चंपारण:जिले के मोतिहारी में चंपारण डाक प्रमंडल के विभिन्न डाकघरों में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल डाककर्मियों के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरु हो गई है. डाक अधीक्षक ने शुरुआत में 26 डाककर्मियों पर आरोप तय किए हैं. आरोपित डाककर्मियों से जवाब मांगा गया है. आरोपी डाककर्मी जिले के विभिन्न डाकघरों में शाखा डाकपाल के रुप में तैनात थे. सभी आरोपी डाककर्मी निलंबित हैं और उनके बर्खास्तगी को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही है.
''संस्कृत शिक्षा बोर्ड के 4202 रोल कोड के अंकपत्र पर हुई फर्जी बहाली के मामले में कार्रवाई शुरु कर दी गई है. तत्काल 26 लोगों को पत्र भेजकर जवाब मांगा है. जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा''-आरएन शर्मा, डाक अधीक्षक, चंपारण प्रमंडल