बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: एएनएम विद्यालय छात्रावास परिसर में गंदगी का अंबार, संक्रमण का खतरा - कोरोना वायरस

एक तरफ राज्य सरकार और जिला प्रसाशन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर प्रतिदिन कोई ना कोई रणनीति बनाई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ एएनएम छात्रावास की मौजूदा स्थिति बदतर हाल में है. छात्रावास में सफाई व्यवस्था के नियमित संचालन के लिए कोई ठोस और सुचारु व्यवस्था नहीं किया गया है. जिस कारण छात्रावास में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है.

नर्सिंग स्कूल छात्रावास बदहाल
नर्सिंग स्कूल छात्रावास बदहाल

By

Published : Mar 21, 2020, 3:23 AM IST

मोतिहारी:कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को लेकर पूरे देश के साथ मोतिहारी जिला भी अलर्ट पर है. इसी क्रम में सदर अस्पताल के एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय छात्रावास की कुछ ऐसी बानगी सामने आई है जिससे जिला प्रशासन की पोल खुल गई. छात्रावास की स्थिति इन दिनों बेहद खराब हो गई है. एएनएम छात्रावास के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शौचालय से लेकर बाथरुम तक की व्यवस्था दयनीय है. छात्रावास परिसर में ढ़ेरों गंदगी और जलजमाव के कारण छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

एएनएम प्रशिक्षण विद्यालय छात्रावास के कमरे का हाल

सदर अस्पताल की स्थिति खराब
एक तरफ राज्य सरकार और जिला प्रसाशन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर प्रतिदिन कोई ना कोई रणनीति बनाई जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ एएनएम छात्रावास की मौजूदा स्थिति बदतर हाल में है. छात्रावास में सफाई व्यवस्था के नियमित संचालन के लिए कोई ठोस और सुचारु व्यवस्था नहीं किया गया है. जिस कारण छात्रावास में जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुश्किल में हैं एएनएम छात्राएं
गौरतलब है कि छात्रावास का ऐसा हाल तब सामने आ रहा है, जब सदर अस्पताल में प्रतिदिन कोरोना के संदिग्ध मरीज आ रहे हैं. बावजूद इसके नर्सिंग स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा के नाम पर केवल सर्जिकल मास्क ही उपलब्ध है. साथ ही सरकार के गाईड लाईन के विपरित एक छोटे से कमरे में दस से पंद्रह छात्राओं के सोने की व्यवस्था की गई है. जिले सभी निजी हॉस्टल और लॉज सरकार के निर्देश पर बंद करा दिए गए हैं. वहीं, मामले में मौके पर मौजूद स्कूल प्रबंधक ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details