आईसीआईसीआई बैंक में भीषण लूट मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के चकिया में आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख की लूट (48 Lakh Looted From ICICI Bank) हुई है. बैंक के मैनेजर ने जब कैश का मिलान किया, तब जाकर लूटी गई कुल राशि स्पष्ट हो पाई है. लूटेरों ने बैंक में जमा ज्वेरात लेकर निकल रहे ग्राहक से उसके आभूषण को भी लूट लिया. लूट की सूचना मिलने के बाद डीआईजी जयंत कांत और एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के साथ चकिया, मेहसी समेत कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने बैंक कर्मियों के अलावा ग्राहकों से पूछताछ की. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारीः बंधन बैंक लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 2 की गिरफ्तारी अन्य 5 की तलाश जारी
आईसीआईसीआई बैंक से 48 लाख की लूट: एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने बताया कि लगभग तीन बजे बैंक में लूट की घटना हुई है. पांच की संख्या आए अपराधियों ने 48 लाख रुपया की लूट की है. घटना की जांच की जा रही है. एसआईटी का गठन कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. अपराधियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. दरअसल, चकिया-केसरिया रोड में बजरंगी नगर स्थित आईसीआईसीआई बैंक में बाइक पर पांच हथियारबंद अपराधी पहुंचे. चार हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे और हथियार के बल पर बैंक के स्टाफ और ग्राहक को अपने कब्जे में ले लिया.
अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: बैंक के अंदर ग्राहक और बैंक स्टाफ को कब्जे में लेकर के बाद बैंक के कई काउंटर से अपराधियों ने लगभग अड़तालीस लाख रुपया लूट लिया. वहीं बैंक से अपने ज्वेरात छुड़ाकर निकल रहे एक ग्राहक का स्वर्णाभूषण भी अपराधियों ने छीन लिया. लूटपाट करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए भाग खड़े हुए. घटना की जानकारी मिलने पर बेतिया डीआईजी जयंत कांत, एसपी कान्तेश कुमार मिश्र के साथ चकिया और मेहसी के अलावा कई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है. घटना के बाद नाकेबंदी कर जांच बढ़ा दी गई है.
"करीब तीन बजे ये घटना हुई है. पांच अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. बैंक कर्मी के मुताबिक लगभग 48 लाख की लूट हुई है. एसआईटी का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. टीम जांच कर रही है."- कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण