मोतिहारी : कोरोना संक्रमण काल में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के हौसला अफजाई के लिए बिहार के डीजीपी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दे रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों के उत्साह को बढ़ाते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के परिवार के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं, ताकि इस विषम परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का हौसला बना रहे.
डीजीपी से बात कर काफी खुश हैं डीएसपी ज्योति प्रकाश
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक मई को पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल के डीएसपी ज्योति प्रकाश को फोन कर लॉकडाउन पीरियड में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात करने के बाद अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख काफी उर्जावान व्यक्ति हैं. उनसे काम करने की प्रेरणा और सीख मिलती है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कहा कि उन्होंने परिवार और बाल-बच्चों के बारे में पूछा, जो काफी अच्छा लगा.