बिहार

bihar

ETV Bharat / state

...जब DGP गुप्तेश्वर पांडे ने DSP ज्योति प्रकाश को किया फोन

बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश से फोन पर बात कर उनका हाल-चाल लिया है. जिसको लेकर अरेराज डीएसपी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

बात करते डीजीपी
बात करते डीजीपी

By

Published : May 3, 2020, 3:34 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:53 PM IST

मोतिहारी : कोरोना संक्रमण काल में फ्रंट लाइन वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिस कर्मियों के हौसला अफजाई के लिए बिहार के डीजीपी उन्हें फोन कर शुभकामनाएं दे रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों के उत्साह को बढ़ाते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों के परिवार के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं, ताकि इस विषम परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों का हौसला बना रहे.

डीजीपी से बात कर काफी खुश हैं डीएसपी ज्योति प्रकाश
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एक मई को पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज अनुमंडल के डीएसपी ज्योति प्रकाश को फोन कर लॉकडाउन पीरियड में किए जा रहे कार्यों की सराहना की. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से बात करने के बाद अरेराज डीएसपी ज्योति प्रकाश काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रमुख काफी उर्जावान व्यक्ति हैं. उनसे काम करने की प्रेरणा और सीख मिलती है. डीएसपी ज्योति प्रकाश ने कहा कि उन्होंने परिवार और बाल-बच्चों के बारे में पूछा, जो काफी अच्छा लगा.

फोन पर बात करते डीजीपी

अरेराज से मिला है एक कोरोना पोजिटिव मरीज

बता दें कि जिले के अरेराज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक से एक कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है. विगत, 26 अप्रैल को कोरोना जांच रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पूरे अरेराज नगर परिषद क्षेत्र को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और बाहरी के अलावा स्थानीय लोगों की आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही प्रत्येक घर के लोगों की स्क्रिनिंग की जा रही है और आवश्यक सामानों की होम डिलेवरी भी हो रही है. इस काम में अनुमंडल प्रशासन लगा हुआ है. ऐसे में पुलिस कर्मी फ्रंट लाइन वैरियर्स के रुप में काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details