पूर्वी चम्पारणः जिले में सुगौली के फुलवरिया में नव कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित किया.
नुकसान के बारे में जानने के बावजूद नशा करना बड़ी विडंबना- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय - लोगों की चेतना में गिरावट
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोग नशा से होने सभी नुकसानों के बारे में जानते हुए भी नशापान करते हैं. यह बहुत बड़ी विडम्बना है.
नशे से आध्यात्मिक पतन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोग नशा से होने सभी नुकसानों के बारे में जानते हुए भी नशापान करते हैं. यह बहुत बड़ी विडम्बना है. उन्होंने कहा कि नशे का सेवन करने से आदमी का आध्यात्मिक पतन होता है.
लोगों की चेतना में गिरावट
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि किसी को भी नशे का सेवन नहीं करनी चाहिए. नशा मानव जीवन के लिए एक अभिशाप है. इसका बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की चेतना में गिरावट आ गई है. जिससे वे साधुओं को भी जातिगत आधार पर बांटने लगे हैं.