बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नुकसान के बारे में जानने के बावजूद नशा करना बड़ी विडंबना- डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय - लोगों की चेतना में गिरावट

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोग नशा से होने सभी नुकसानों के बारे में जानते हुए भी नशापान करते हैं. यह बहुत बड़ी विडम्बना है.

east champaran
east champaran

By

Published : Feb 25, 2020, 1:11 PM IST

पूर्वी चम्पारणः जिले में सुगौली के फुलवरिया में नव कुंडीय अति रूद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय यज्ञ स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित किया.

नशे से आध्यात्मिक पतन
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने नशा और अपराध मुक्ति संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आम लोग नशा से होने सभी नुकसानों के बारे में जानते हुए भी नशापान करते हैं. यह बहुत बड़ी विडम्बना है. उन्होंने कहा कि नशे का सेवन करने से आदमी का आध्यात्मिक पतन होता है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों की चेतना में गिरावट
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि किसी को भी नशे का सेवन नहीं करनी चाहिए. नशा मानव जीवन के लिए एक अभिशाप है. इसका बहिष्कार होना चाहिए. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों की चेतना में गिरावट आ गई है. जिससे वे साधुओं को भी जातिगत आधार पर बांटने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details