मोतिहारी: जिले के होमगार्ड ग्राउंड में डीजी आरके मिश्रा ने गृहरक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने होमगार्ड के जवानों की समस्या और उनके परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी दी. इस मौके पर 325 महिला-पुरुष जवान मौजूद रहे.
होमगार्ड जवानों की समस्यायों का होगा शीघ्र निदान: डीजी आरके मिश्रा - Guard jawan in motihai
होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने होमगार्ड ग्राउंड में गृहरक्षकों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या सुनी और परेशानियों के समाधान को लेकर जानकारी दी.
'समय पर वेतन नहीं मिलना है मुख्य समस्या'
होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा ने बताया कि जवानों के हर तरह के समस्याओं के समाधान का एक रास्ता बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जवानों की मुख्य समस्या समय पर वेतन नहीं मिलना है. साथ ही उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान के लिए अब समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. आरके मिश्रा ने बताया कि जिले के होमगार्ड जवानों के साथ सेक्सन कमांडर, प्लाटून कमांडर और कम्पनी कमांडर है, जिनकी कुल संख्या 325 है.
डीजी ने दिए कई सुझाव
बता दें कि होमगार्ड के डीजी आरके मिश्रा गृहरक्षकों की छवि बदलने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. ताकि बिहार में होमगार्ड की पहचान कर्तव्यनिष्ठ संगठन के रुप में हो सके. डीजी ने गृह रक्षकों से रुबरु होकर उन्हें कई तरह के सुझाव दिए. इसके बाद डीजी बेतिया के लिए रवाना हो गए.