मोतिहारी:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में चौथे चरण का मतदान हो रहा है. जिला के केसरिया और ढ़ाका प्रखंड के 40 पंचायतों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ है. शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. केसरिया प्रखंड के 17 और ढ़ाका प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें: बारिश के बावजूद मोतिहारी के वोटरों में दिखा उत्साह, हाथों में छाता लिए कर रहे अपनी बारी का इंतजार
पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. मतदान को लेकर बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था है. पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही है. जिले के ढ़ाका और केसरिया प्रखंड में हो रहे पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.