बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : शराब के नशे में गिरफ्तार शिक्षक के पास बरामद हुआ देशी कट्टा - Drunk teacher

बंजरिया थाना क्षेत्र में शराब पीकर देशी कट्टा लहरा रहे शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गिरफ्तार शिक्षक पदस्थापित हैं.

Drunk teacher
Drunk teacher

By

Published : Nov 25, 2020, 2:01 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 2:20 AM IST

मोतिहारी : जिले में शराब पीकर देशी कट्टा के साथ रंगबाजी कर रहे गुरु जी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. शराब के नशे में में गिरफ्तार शिक्षक राजकीय मध्य विद्यालय में पदस्थापित हैं. बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां बाजार में शिक्षक प्रभात रंजन हंगामा कर रहे थे.

शराब के नशे में शिक्षक
बताया जाता है कि शिक्षक प्रभात रंजन शराब पीकर चैलाहां बजार पहुंचे और एक होटल में जाकर पानी मांगा. पानी पीने के बाद शिक्षक प्रभात रंजन अपने पास रखे देशी कट्टा लहराने लगे. उसके बाद चौक के लोग धीरे-धीरे इकट्ठा होने लगे और शिक्षक को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया. वहीं इस बात की सूचना पुलिस को दी.

शिक्षक को भेजा जेल
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस चैलाहां बाजार पहुंची और नशे में धुत शिक्षक को अपने कस्टडी में ले लिया. गिरफ्तार शिक्षक प्रभात रंजन बंजरिया थाना क्षेत्र के एकौना के रहने वाले हैं. पुलिस ने शिक्षक प्रभात रंजन को जेल भेज दिया है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 2:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details